सर्टिफिकेट के साथ टोपी और टी-शर्ट मिलने से छात्रों मे दिखी खुशी की लहर

फरेंदा(महराजगंज) आर पी स्किल ट्रेनिंग सेंटर बड़गो, कोल्हुई मे संचालक आर पी गुप्ता ने सरकार द्वारा चलाये गए अभियान प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत आस पास के तमाम छात्रों को पंजीकृत करवाया और परीक्षा पास होने के बाद उन्हे बधाई देते हुए बड़गो के ग्राम प्रधान द्वारा छात्रों मे कौशल विकास योजना का सर्टिफिकेट और टी-शर्ट, टोपी वितरित करवाया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की! जिससे छात्रों मे काफी खुशी का माहौल बना हुआ था! आर पी गुप्ता ने यह भी कहा कि बिना फीस के छात्रों को कंप्यूटर प्रशिक्षण और सर्टिफिकेट दोनों मिला है जो कि प्राइवेट कम्पनी से लेकर सरकारी नौकरी तक सभी जगहों पर मान्य होगा।

फरेंदा तहसील प्रभारी – सतीश कुमार चौरसिया की रिपोर्ट

Check Also

चौकी के सामने से हो रहा चावल की तस्करी प्रशासन पस्त 

🔊 Listen to this   निचलौल(महराजगंज)भारत नेपाल सीमा पर दिन के के उजाले में तस्करी …