
सिंदुरिया(महराजगंज)विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के भागाटार निवासी प्रह्लाद गुप्ता ने एसडीएम निचलौल को ग्राम सभा निवासिनी आगनबाड़ी कार्यकत्री गुड्डी देवी के खिलाफ पोषाहार वितरण में अनियमितता का आरोप लगाकर शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की थी। शनिवार की शाम को राजस्व टीम जिसमे राजस्व निरीक्षक राम सेवक,लेखपाल रामानन्द चौधरी,क्षेत्रीय लेखपाल मो.सरफराज ने खुली बैठक कर शिकायती पत्र के आधार पर ग्रामीणों का बयान दर्ज किया। खुली बैठक में बयान दर्ज कराने के लिये भागाटार के ग्रामीणों की भारी भींड इकट्ठा रही। इस सम्बंध में राजस्व निरीक्षक राम सेवक का कहना है आगनबाड़ी के खिलाफ शिकायती पत्र के आधार पर ग्रामीणों का बयान दर्ज किया गया,जिसकी जांच आख्या एसडीएम निचलौल को सौंपी जायेगी।
उप संपादक-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News