लखीमपुर खीरी(ब्यूरो) इंडियन रेडक्रास सोसाइटी लखीमपुर खीरी द्वारा ईसानगर ब्लॉक के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण किया गया व बाढ़ प्रभावित 150 परिवारों को हाइजीन किट व कच्चे राशन का वितरण किया गया।आरती श्रीवास्तव जिला कोऑर्डिनेटर रेडक्रास खीरी ने बताया कि बाढ़ व कटान से अत्यधिक प्रभावित ग्राम मंडूरा ब्लॉक ईसानगर व ग्राम नकहा ब्लॉक बेहटा (सीतापुर) में इनोवेशन फ़ॉर चेंज(एन जी ओ लखनऊ उ0 प्र0) एवं इनर व्हील क्लब ऑफ लखीमपुर नवदिशा के सहयोग से खाद्य सामग्री आटा, दाल, चावल, नमक, चीनी चायपत्ती, माचिस, मोमबत्ती, सोयाबीन के पैकेट व बच्चों हेतु नमकीन, बिस्किट व अन्य सामग्री का वितरण किया गया।
बाढ़ प्रभावित ग्राम मंडूरा पहुंचने पर वहीं मिले पत्रकार ने जानकारी दी कि मंडूरा ग्राम के आगे ग्राम नकहा जो कि जिला सीतापुर की सीमा मे आता है पूरा गाँव कटान में चला गया है वहाँ पर झुग्गियों में रह रहे पीड़ित परिवारों की स्थिति बहुत ज्यादा खराब है ,रेडक्रास व इनोवेशन फ़ॉर चेंज के स्वयंसेवियों ने दो जगह नाव पर बैठकर व तीन किलोमीटर पैदल चलकर ग्राम नकहा के बाढ़ पीड़ितों तक राहत सामग्री पहुँचायी।
राहत सामग्री वितरण में डॉ रविन्द्र शर्मा, आरती श्रीवास्तव, हर्षित, विशाल कनोजिया,अधिवक्ता अनुराग सक्सेना, बबिता सक्सेना, आशीष, हर्यंक सिंह अन्य स्वयंसेवी व ग्रामीण शामिल रहे।
जिला प्रभारी लखिमपुर खीरी-आशिष वर्मा की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News