कमिश्नर बने मास्टर जी, क्लास में पहुंचते ही उठाया चाक डस्टर
लखीमपुर-खीरी(ब्यूरो)मंगलवार को जिले के नोडल आयुक्त लखनऊ मंडल रंजन कुमार सिविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय झाऊपुर पहुंचे। जहां उन्होंने विद्यालय के कक्षा आठ में अध्ययनरत बच्चों की कक्षा कक्ष में पहुंचकर उनका शैक्षिक स्तर जांचा। निरीक्षण के समय सहायक अध्यापिका नीलम कुमारी मिश्रा पढ़ाती मिली। नोडल के पूछने पर बालिका मीना देवी से 19 व बालिका श्रीदेवी से 09 का पहाड़ा सुनाया। बच्चों की किताबें देखी और उनके विषय से संबंधित सवाल भी किए। उन्होंने बच्चों से आज मिलने वाले मिड डे मील के विषय में जानकारी की। बच्चों ने बताया कि उन्हें आज दाल चावल मिला। विद्यालय की समय सारणी खेल कैलेंडर देखा। निरीक्षण में नोडल अधिकारी स्वयं शिक्षक की भूमिका में नजर आए। कमिश्नर ने कक्षा आठ के विद्यार्थियों की पाठशाला लगायी, उन्हें गणित पढ़ाई। उन्होंने परिमेय संख्या, गुणा, भाग लघुत्तम समापवर्तक व महत्तम समापवर्तक जैसे विषयों पर बच्चों की क्लास ली। इतना ही नहीं उन्होंने अपने पढ़ाने के बाद बच्चों से सवाल भी हल कराये।
नोडल के पूछने पर इंचार्ज प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय में 04 सहायक अध्यापक, 03 अनुदेशक व 01 शिक्षा मित्र कार्यरत है। वही एक अनुदेशक मातृत्व अवकाश पर है। उन्होंने अनुदेशक प्रियम शुक्ला से खेल गतिविधियों की जानकारी ली। श्री शुक्ला ने बताया कि बच्चो को खो-खो, कबड्डी, इनडोर एवं आउटडोर के जरिए खेल गतिविधियों से जोड़ा जा रहा। कमिश्नर के पूछने पर बीएसए लक्ष्मीकांत पांडे ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय में 203, उच्च प्राथमिक विद्यालय में 230 सहित कुल 433 बच्चे नामांकित हैं। जिसमें आज प्राथमिक विद्यालय में 131 व उच्च प्राथमिक विद्यालय में 158 बच्चे उपस्थित मिले।
जिला प्रभारी लखीमपुर खीरी-आशिष कुमार वर्मा की रिपोर्ट