चौक(महराजगंज)चौकथाना क्षेत्र के टीकर छावनी में बीते सोमवार को रात दो बजे गौ हत्या हुई थी। जिसमें आरोपी फरार थे। स्थानीय पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल जिसमे एक अपराधी अभी फरार। कृष्ण जन्माष्टमी की रात में करीब दो बजे जब अपराधियों ने सुनसान देखा तो गाँव के ही मख़सूदन त्रिपाठी की गौवसाला में बंधी गाय के एक बछिया को हत्या कर दी और एक मौके पर घायल पड़ी सुबह में सन सनी मची तब चौक पुलिस को सूचना मिली तो थाना प्रभारी बृजेश सिंह अपने मय फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया। व अपने उच्च अधिकारियों को बताया यह घटना देखते हुए सीईओ निचलौल अपनी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना का निरीक्षण किए सीईओ ने ये देखते हुए एसपी महाराजगंज को बताया कुछ समय बाद महाराजगंज एसपी प्रदीप गुप्ता निरीक्षण के लिए वहां पहुंचे घटना को देखते हुए एसपी महाराजगंज ने थाना प्रभारी को सख्त निर्देश दिए कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। और उनके खिलाफ कड़ी कारवाई की जाए थाना प्रभारी ने एसपी महाराजगंज को बताया की अभी संदिग्ध में 8 व्यक्तियों से पूछताछ जारी है उसके बाद जो भी अपराधी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पूछताछ में मोनिर पुत्र सहीद ग्राम पारसौनी ने कुबूल किया की गौ हत्या हमने किया है। पूछताछ के दौरान उसने तीन लोगों का नाम बताया जिसमें दो अनवर पुत्र बखसि ग्राम पारसौनी निसार पुत्र मो रईस पारसौनी अपराधी वहीं पर मौजूद थे। एक कोइल अपराधी फरार है तीनों अपराधियों को चौक पुलिस ने एसपी महाराजगंज को सुपुर्द कर भेजा जेल। धारा 457,380,429,295A के तहत जेल भेज दिया गया।
चौक संवाददाता-रईश आलम की रिपोर्ट