एनडीआरएफ टीम ने उप जिलाधिकारी बांसी के साथ रैकी कर राप्ती नदी के समीपवर्ती गांवो व तटबन्धो का निरीक्षण किया

सिद्धार्थनगर (ब्यूरो) जिला सिद्धार्थनगर मे कलेक्टर महोदय के पहल पर एनडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है।जिसके अंतर्गत जिला सिद्धार्थ नगर में तैनात एनडीआरएफ टीम ने जिले के प्रत्येक तहसील के संवेदनशील एवंम अतिसंवेदनशील क्षेत्रों का जायजा लेना शुरू कर दिया है, इसी के अंतर्गत एनडीआरएफ टीम ने बोट द्वारा तहसील बांसी में राप्ती नदी के समीपवर्ती गांवों मियांजोत, गोठवा, मझवनकला, मऊ, मेचुका, गोठवा घाट, गदुरहिया, महूनवा, हड्डा गांवों का उप जिलाधिकारी श्री जग प्रवेश (आईएएस) व प्रशासन के अन्य कार्मिकों के साथ दौरा कर वहाँ की स्तिथि का जायाजा लिया और रैकी के दौरान बाढ़ क्षेत्रों का उप जिलाधिकारी बांसी ने एनडीआरएफ टीम के साथ गांव के लोगों से बातचीत करके वहां की स्थिति के बारे में जानकारी लिया,एवंम बाढ़ से होने वाले समभावित समस्याओं के बारे में जानकारी दिया गया तथा एनडीआरएफ टीम के साथ तहसीलदार सदर, आपदा सलाहकार, लेखपाल,व अन्य प्रशासनिक कर्मचारी उपस्थित रहेl

बस्ती मण्डल संवाददाता-
पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Check Also

मुंबई से घर लौट रहे युवक का रेलवे ट्रैक पर मिला शव

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा बरवा राजा बरईपट्टी गांव के …