
*सिद्धार्थ नगर ब्रेकिंग*
बांसी कोतवाली पर बांसी सर्किल के थाना बांसी ,खेसरहा व जोगिया के थानों के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई।
थाना बांसी पर 31,
खेसरा में 17,
जोगिया में 09
विवेचना लंबित पाई गई ।
15 दिवस में लंबित विवेचनाओं के निस्तारण के निर्देश दिए गए ।
फर्जी अंकपत्र /प्रपत्र के आधार पर बीएसए द्वारा पंजीकृत कराएं 05 मुकदमों में 10 दिवस के अंदर गिरफ्तारी करके विवेचना पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
इनमें जिनके द्वारा फर्जी प्रपत्र स्वीकार करके नौकरी दी गई है उनके विरुद्ध भी कार्यवाही करें तथा फर्जी प्रपत्रों के आधार पर प्राप्त नौकरी से प्राप्त संपूर्ण वेतन की रिकवरी करवाएं ।
विभिन्न स्तरों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों का निस्तारण एक सप्ताह में अवश्य पूर्ण करें।
सर्किल के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि भूमि संबंधित व राजस्व संबंधित जो प्रकरण थाना स्तर से निस्तारित नहीं होते हैं उन सभी को प्रत्येक थाना दिवस पर सूचीबद्ध कराएं तथा पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम से निस्तारण करवाएं ।
हिस्ट्रीशीटर व सक्रिय अपराधियों की प्रतिमाह दो बार निगरानी अवश्य करें। अत्यंत वृद्ध हो चुके हिस्ट्रीशीटर की हिस्ट्री शीट बंद कराएं।
उपरोक्त समीक्षा के समय श्री अरुण चंद क्षेत्राधिकारी बांसी , छत्रपाल सिंह प्रभारी निरीक्षक बांसी, रविंद्र प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक खेसरहा ,तहसीलदार सिंह प्रभारी निरीक्षक जोगिया व सर्किल के समस्त उपनिरीक्षक मौजूद थे।
सुरेश चंद्र रावत
अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर
*बस्ती मण्डल संवाददाता पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट*
Star Public News Online Latest News