सिंदुरिया(महराजगंज)विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के बसन्तपुर खुर्द स्थित कम्पोजीट विद्यालय का खाद्यान्न कोटेदार के द्वारा उपलब्ध नही कराने पर प्रधानाचार्य हिसामुद्दीन अंसारी ने पचीस जुलाई को खण्ड शिक्षा अधिकारी मिठौरा को लिखित शिकायती पत्र देकर मामले की जांच कर कार्यवाही की मांग की थी मामले कि गम्भीरता को लेते हुये पूर्ति अधिकारी मिठौरा ने 13 अगस्त को बसन्तपुर खुर्द स्थित कम्पोजिट विद्यालय का भौतिक सत्यापन किया था। अनियमित ता पाये जाने पर पूर्ति अधिकारी यतीन्द्र कुमार ने बसन्तपुर खुर्द के कोटेदार के खिलाफ सिंदुरिया थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी। प्रधानाचार्य हिसामुद्दीन अंसारी ने खण्ड शिक्षा अधिकारी मिठौरा को दिये गये शिकायती पत्र में अवगत कराया कि अप्रैल 2020 से मार्च 2021तक कुल राशन71.69 कुन्तल राशन में कोटेदार लक्ष्मी नारायण के द्वारा 49.79 कुन्तल राशन विद्यालय को उपलब्ध कराया गया जिसमे 21.89 कुन्तल राशन अभी अवशेष है।कोटेदार के द्वारा बार बार कहने के बाद भी अवशेष खाद्यान्न उपलब्ध नही कराया जा रहा है।इस सम्बंध में कार्य वाहक थाना प्रभारी सिंदुरिया ऋतुराज सूमन यादव का कहना है बसन्तपुर खुर्द के कोटेदार लक्ष्मी नारायण के खिलाफ अनियमितता पाये जाने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की जा रही है।
उप संपादक-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट