हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

महराजगज(ब्यूरो) विकास खंड मिठौरा के अंतर्गत ग्राम सभा बेलभरीया में स्वतंत्रता के शुभ अवसर पर ग्राम प्रधान सुदर्शन कुमार यादव द्वाराआयोजित सम्मान समारोह में गांव के ही 3 महिलाओं को अंग वस्त्र से सम्मानित किया। ग्राम प्रधान सुदर्शन कुमार यादव ने कहा कि प्रधान के कंधों पर गांव में ईमानदारी के साथ विकास कराने की बड़ी जिम्मेदारी है। अरविंद कुमार पटेल, मोहन पटेल, सुदामा यादव, बिट्टू यादव, रामशरण कनौजिया बीडीसी प्रतिनिधि कमलेश यादव नागेंद्र सिंह ,पृथ्वीनाथ गिरी, हसन रजा ,नाथू यादव पूर्व बीo डीoसीo नाथू ,कोटेदार पप्पू यादव, अंगद कुमार अनिल पाण्डेय, अनूप यादव,अरुण कुमार आदित्य यादव, सहित कई लोग मौजूद रहे।

मण्डल प्रभारी गोरखपुर -सत्येन्द्र प्रताप यादव

Check Also

मनरेगा में पानी से भरी पोखरी का खुदाई कार्य दिखाया गया

🔊 Listen to this महराजगंज:- विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के कई ग्राम पंचायतों में पोखरी …