निचलौल। विकास खण्ड मिठौरा के महेशपूर कबेलवा मे घोटाले की स्टोरी मे हम आपको बताते है कि कागजा पर निर्माण कैसे होती हैं। ब्लाक के अधिकारी अभी तक कोई कदम नहीं उठाये। घोटाले मे शामिल ब्लाक के कर्मचारी मौन। कब तक होगी कागजो पर फर्जी निर्माण। बीते दिन महेशपुर काबेलवा मे फर्जी हाजिरी लगाकर धांधली किया गया। और फिर मैके पर 3 दिन काम हुआ जबकि मस्टरोल मे लगभग 12 दिन की हाजिरी लगाई गईं। जबकि 24 नरसरी जगल मे बसें गांव मे आज उस गांव का रास्ता दैनिय गांव के चारो तरफ पानी ही पानी देखने को मिला फिर भी मनरेगा से दिखाया गया काम। किसके सह पर ब्लाक से मनरेगा मे फर्जी हाजिरी भर निकाले जा रहें। वही खण्ड विकास अधिकारी का कहना है की इसकी जाँच की जायेगी फिर इसका भुकतान किया जाएगा। वही 24नरसरी ग्रामीणों का कहना है की जब यहां काम हुआ तो महेशपुर काबेलवा के लोगों ने काम किया जब की इसलिए गांव मे मजदूर होने के बाबजूद प्रधान ने यहाँ के मजदूरों को काम नहीं दिया।
निचलौल तहसील प्रभारी – विजय पाण्डेय