पीस कमेटी की बैठक में सौहार्द बनाने की अपील

सिन्दुरिया (महराजगंज):-आगामी त्यौहारों रक्षाबंधन व मोहर्रम को देखते हुये सिन्दुरिया थाने में पीस कमेटी की वैठक की गयी।इस पीस कमेटी की अध्यक्षता सीओ सदर अजय कुमार चौहान ने की।सीओ सदर ने बताया कि कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए आगामी त्यौहार शांतिपूर्वक ढंग से मनाये।वहीँ सरकार द्वारा मोहर्रम जुलूस पर रोक लगा दी गई है। ताजिया बनाने वाले लोग भी शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें।तथा शान्ति और सौहार्द से त्यौहार मनायें और वहीँ सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।आगे उन्होंने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए शासन द्वारा जनहित में पहले कांवड़ यात्रा और अब मोहर्रम जुलूस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। बैठक में ताजिया बनाने वाले लोगों को भी बुलाकर सीओ द्वारा आवश्क दिशा-निर्देश दिए गए। इस मौके सिन्दुरिया प्रभारी थाना प्रभारी ऋतुराज सुमन यादव ,उपनिरक्षक ओमप्रकाश गुप्ता, अवधेश यादव, अरुण कुमार सिंह व मनोज कुमार यादव सहित सिन्दुरिया थाने के समस्त स्टाप व सिन्दुरिया थाने के दर्जनों ग्राम प्रधान सहित क्षेत्र के अन्य लोग उपस्थित रहे।

उप संपादक-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

मुंबई से घर लौट रहे युवक का रेलवे ट्रैक पर मिला शव

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा बरवा राजा बरईपट्टी गांव के …