राधा कुमारी इंटर कालेज छात्र छात्राओं और एन सी सी के छात्र ने शहीदों के याद में मनाया अमृत महोत्सव

ठूठीबारी (महराजगंज)  आजादी के अमृत महोत्सव के आयोजन की श्रखंला में काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगांठ पर राधा कुमारी इंटर कालेज एन .सी.सी के छात्र छात्राओं ने दिन सोमवार को अमृत महोत्सव मनाया । बतादे की राधा कुमारी इंटर कालेज से लेकर मुख्य चौराहे व कस्बे में छात्र छात्राओं ने शहीदों की याद में भारत माता की जय व वन्दे मातरम के नारे लगाकर एकता का भी संदेश दिया । जिसमे ठूठीबारी तिराहे पर छात्र छात्राओं ने शहीद वीर विजय मार्ग पे शहीदों को नमन कर याद की गई । जिसके दौरान शहीदों की याद में सभी की आँखे नम हो गई । विद्यालय के प्रधानाचार्य रविकांत जाटव व शहीद वीर विजय के पिता महेश प्रसाद ने बताया कि आज इन सभी जवानों की वजह से हम अपने घर पर रहकर चैन की सांसें ले रहे है । इस दौरान विद्यालय के आचार्य महेश प्रसाद , ओमकार नाथ पांडेय , संतोष कश्यप, विजय , मनीष , यश वर्मा , सूरज , रौनियार , शिवम ,बाल गोविंद चौधरी , चंद मणि, गौतम व आदि विद्यालय के आचार्य व एनसीसी के छात्र छात्राएं मौजूद रहे ।

ठूठीबारी सवांददाता-महेश रौनियार की रिपोर्ट

Check Also

मनरेगा में पानी से भरी पोखरी का खुदाई कार्य दिखाया गया

🔊 Listen to this महराजगंज:- विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के कई ग्राम पंचायतों में पोखरी …