कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जनसमस्या को लेकर फरेन्दा एस डीयम से मिले

महराजगज(ब्यूरो) फरेंदा तहसील क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं  ने भ्रष्टाचार व आए दिन महिलाओं पर हो रहे शोषण ,  बेरोजगारों की बढ़ती तादाद छुट्टा पशुओं के , आतंक से किसानो की बढ़ती परेशानी ,
सहित अन्य जन समस्याओं को लेकर  कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेन्द्र चौधरी जी ने फरेंदा एसडीएम से मुलाकात कर अतिशीघ्र क्षेत्र की जनता को  इन समस्याओं से निजात दिलाने की अपील किया।वीरेन्द्र चौधरी ने  बताया की अधिकारी के तरफ से आश्वासन मिला है।इस अवसर फरेनी ग्राम प्रधान राजू सिंह ,चुन्नू दुबे ,अमरमणि पासवान ,बबलू गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे ।

जिला प्रभारी महराजगंज-रामप्रवेश यादव की रिपोर्ट

Check Also

छात्रा दिशा बनीं एक दिन की थानाध्यक्ष — ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत अनोखी पहल

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत सिंदुरिया थाने में …