*अन्न महोत्सव के तहत राशन वितरण सम्पन्न*

चौक,महराजगंज।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार चौक थाना क्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न सरकारी राशन के दुकानों पर अन्न महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें राशन कार्ड धारकों को झोले के साथ निशुल्क राशन वितरण किया गया। जिसमें पारसौनी में राशन की दुकानों पर मुख्य अतिथि के रुप में ग्राम प्रधान अनिल जोशी मौजूद रहे। साथ मे नुरूलहोद,सुरेन्द्र वर्मा अतिथि के साथ रहे।
कार्ड धारकों द्वारा अन्न महोत्सव में बढ़चढ़ कर भाग लिया गया। निशुल्क झोला में राशन प्राप्त होने पर कार्ड धारकों में खुशी देखी गयी व इस योजना की भूरि भूरि प्रसंशा की गयी। इस मौके पर मुख्य अतिथि के साथ मिठौरा के राशन डीलर सहीद (45) राशन कार्डधारक मौजूद रहे। लाभार्थी भगवंता, हाबीबुल्ला, समीउल्लाह,जकीरुन्निशा, अमीरुन, आदि लोग मौजूद रहे

चौक संवाददाता
रईश आलम की रिपोर्ट

Check Also

निजी अस्पतालों की ओर धकेली जा रहीं गर्भवती महिलाएँ

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निचलौल में गर्भवती महिलाओं को सरकारी अस्पताल में …