*अन्न महोत्सव के तहत राशन वितरण सम्पन्न*

ठूठीबारी महराजगंज।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न सरकारी राशन के दुकानों पर अन्न महोत्सव का आयोजन किया गया | जिसमें राशन कार्ड धारकों झोले के साथ निशुल्क राशन वितरण किया गया | जिसमें ठूठीबारी में राशन की दुकानों पर मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा पिछड़ा वर्ग के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद गुप्त व मण्डल अध्यक्ष गौतम चौधरी रहे |
कार्ड धारकों द्वारा अन्न महोत्सव में बढ़चढ़ कर भाग लिया गया | निशुल्क झोला व राशन प्राप्त होने पर कार्ड धारकों में खुशी देखी गयी व इस योजना की भूरि भूरि प्रसंशा की गयी | इस मौके पर मुख्य अतिथि के साथ ठूठीबारी कस्बे के राशन डीलर जयप्रकाश निगम व सडकहवा के राशन डीलर विश्वनाथ रौनियार के साथ लाभार्थी – बेचू , सुदामी देवी , कोईली देवी , गुलाईची देवी, मीना , नाथू , रामानन्द एवं सैकडो राशन कार्डधारक मौजूद रहे।

Check Also

खबर का हुआ असर तत्काल हटाया गया तिरंगा झंडा 

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज) विकास खंड मिठौरा परिसर में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर …