Breaking News

सफाई कर्मियों की हुई आवश्यक बैठक

सिंदुरिया(महराजगंज)विकास खण्ड मिठौरा में स्थित श्री बुधेन्द्र जनता इण्टरमीडिएट कालेज में बुधवार को उत्तर प्रदेश पंचायतीराज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ की ब्लॉक इकाई के समस्त सफाई कर्मियों की एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई । जिसकी अध्यक्षता संघ के ब्लॉक अध्यक्ष हंसराज ने किया । जबकि बैठक का सञ्चालन ब्लॉक महामंत्री गिरिजेश मद्धेशिया ने किया । इसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संघ के जिलाध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह रहे।इस बैठक को सम्बोधित करते हुए सफाईकर्मी संघ के जिलाध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह ने कहा कि हम सभी को आपस में एकजुटता बनाकर सामने आने वाली चुनौतियों का सामना करने की जरूरत है । तभी हम सभी और अधिक मजबूत होंगे । साथ ही उन्होंने सभी से अपनी जिम्मेदारियों का बेहतर ढंग से निर्वहन करने की बात कही । उन्होंने बताया कि आगामी 6 सितम्बर को संघ के जिलाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों का भी चुनाव होगा । उस समय सभी को अपनी सूझबूझ का परिचय देना होगा । यहाँ बताते चलें कि इस बैठक में सभी लोगों ने एक स्वर में कहा कि आगामी 6 सितम्बर को होने वाले सफाईकर्मी संघ के चुनाव में पुनः प्रद्युम्न सिंह ही जिलाध्यक्ष रहेंगे । बैठक के आरम्भ में सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । इस दौरान संघ के जिला उपाध्यक्ष पारसनाथ यादव , जिला मंत्री रामजीत , कोषाध्यक्ष संदीप मौर्य , मिठौरा ब्लॉक के अध्यक्ष हंसराज , महामंत्री गिरिजेश मद्धेशिया , ब्लॉक अध्यक्ष घुघली काशी चौधरी , रामरतन वर्मा , सुधाकर , बृजेश कुमार , रामभवन गौड़ , रामानन्द यादव , मनोज यादव , रमेश शर्मा , राधेश्याम वर्मा , अशोक कुमार गुप्ता , अमलेश यादव , रामकेवल यादव सहित अन्य सभी सफाई कर्मी मौजूद रहे ।

उप संपादक-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …