ठूठीबारी में टैक्सी स्टैंड की नीलामी हुआ सम्पन्न

क्राशर-:सर्वाधिक बोली तेरह लाख लगाकर शिवकुमार ने नीलामी किया अपने नाम

ठूठीबारी(महराजगंज):-ठूठीबारी में स्थित टैक्सी स्टैंड की नीलामी दिन बुधवार को रैन बसेरा प्रांगण में 11:00 बजे किया गया नियम व शर्तों के अनुसार बोली की प्रक्रिया शुरू किया गया लेखपाल मनीष पटेल व लेखपाल अवधेश, ग्राम प्रधान अजय कुमार, पंचायत मित्र दुर्गेश कुमार के नेतृत्व में कार पार्किंग /टैक्सी स्टैंड निलामी शुरू हुआ ।जिसमें कुल पांच लोगों ने भाग लिया। क्रमशः-राजकुमार चौधरी, शिव कुमार चौधरी, लक्ष्मी चौधरी, अनिल यादव उर्फ गुड्डू यादव, बासुकीनाथ रौनियार कुल पांच लोगों ने बोली लगाई बोली की प्रक्रिया पांच लाख से शुरू हुआ और तेरह लाख की सबसे अधिक सर्वाधिक बोली लगाकर शिव कुमार चौधरी ने कार पार्किंग/टैक्सी स्टैंड की नीलामी अपने नाम कर लिया। दूसरी सर्वाधिक बोली राजकुमार चौधरी ने बारह लाख पच्चपन हजार लगाया था।

ठूठीबारी सवांददाता-महेश रौनियार की रिपोर्ट

Check Also

निजी अस्पतालों की ओर धकेली जा रहीं गर्भवती महिलाएँ

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निचलौल में गर्भवती महिलाओं को सरकारी अस्पताल में …