प्रधान संघ मिठौरा ने विधायक को सौपा ज्ञापन

सिंदुरिया(महराजगंज)विकास खंड मिठौरा के प्रधान संघ ने सदर विधायक को बीडीओ मिठौरा को हटाने के लिए दिया ज्ञापन।प्रधान संघ ने अपने दिए हुये ज्ञापन में लिखा है कि मिठौरा के बीडीओ अजय कुमार श्रीवास्तव जो वर्तमान में अर्थ एवं सांख्यिकी पद पर महराजगंज में तैनात है।इनके द्वारा विकास खंड के ग्राम प्रधानों की आर्थिक एवं सामाजिक उत्पीड़न किया जा रहा है।कोई प्रधान किसी बिंदु पर चर्चाकरना चाहते हैं तो उनके साथ अपशब्द का प्रयोग किया जाता है और साथ ही बिना वार्ता के उनको कार्यालय से भगा दिया जाता है।साथ ही प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष रघुनाथ पटेल ने यह भी बताया कि ग्राम सभा के ग्रामनिधि प्रथम के धन के सापेक्ष धन का मांग किया जा रहा है।वहीँ बीडीओ मिठौरा द्वारा यह कहा जा रहा है कि हम जो चाहेंगे वही होगा।जिसको जो करना है वो कर लें और साथ ही पूर्वर्ती ग्रामप्रधानों का फर्जी तरीके से भुगतान कर धनादोहन किया गया है।बीडीओ मिठौरा के इस कुकृत्य से सभी ग्राम प्रधानों में काफी आक्रोश व्याप्त है।वहीँ प्रधान संघ ने सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया को दिए गए ज्ञापन के माध्यम से मिठौरा बीडीओ को हटाकर किसी अन्य बीडीओ की तैनाती की जाने की मांग की है।

उप संपादक-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

निजी अस्पतालों की ओर धकेली जा रहीं गर्भवती महिलाएँ

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निचलौल में गर्भवती महिलाओं को सरकारी अस्पताल में …