कांग्रेस पार्टी के कार्यलय का हुआ उद्घाटन

निचलौल(महराजगंज)सिसवा ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी का बिजापर मे कार्यालय हुआ। उद्घाटन मुख्यअतिथि जिलाध्यक्ष श्री शरद सिंह बबलू जी ने फीता काटकर किये उद्घाटन बैठक मे संबोधित करते हुए कहा गया। अगस्त में महंगाई के विरोध में हर न्याय पंचायत में प्रदर्शन होगा l बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष आनंद जी के उपस्थित मे बैठक को संबोधित करने वालों में सिसवा विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता विनोद यादव, विनोद सिंह प्रभारी, विनोद तिवारी, रमाकांत त्रिपाठी प्रभारी, जनार्दन गुप्ता पूर्व जिला सचिव,कमरू दिन अली पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष ,गुलाब पटेल किसान कॉंग्रेस अध्यक्ष मिठ वरा ,रिछारिया जी, गामा प्रसाद जी, साहबान अली, प्रभु नाथ, मुनीर आलम, रामेश्वर गौण, आदि ने उद्घाटन मे अन्य और भी लोग मौजूद रहे।

तहसील प्रभारी निचलौल-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

मनरेगा में पानी से भरी पोखरी का खुदाई कार्य दिखाया गया

🔊 Listen to this महराजगंज:- विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के कई ग्राम पंचायतों में पोखरी …