सौ से ज्यादा लोगो ने लिया सदयस्ता

निचलौल(महराजगंज) आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष पशुपतिनाथ गुप्त के नेतृत्व में निचलौल ब्लाक के ग्राम करमहिया चौराहा और अमडी चौराहा, इटहिया चौराहा तथा डिगही चौराहे पर सदस्यता अभियान चलाया गया जिसमें करीब सौ से ज्यादा लोग ने पार्टी के नए सदस्य बनाए गए, साथ मे कदम से कदम मिलाकर चलने का वादा किये जिससे आने वाले चुनाव मे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी मजबूती से अपना सर्घर्ष कर सके सदस्यता अभियान के दौरान जिला महासचिव के एम अग्रवाल तथा सिसवा विधान सभा अध्यक्ष जाहिद अली यूथ विंग के महराजगंज विधान सभा अध्यक्ष सिराजुद्दीन अंसारी यूथ विंग के सिसवा विधान सभा अध्यक्ष खुरशेद मलिक साथ में मौजूद रहे।

निचलौल सवांददाता-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

छात्रा दिशा बनीं एक दिन की थानाध्यक्ष — ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत अनोखी पहल

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत सिंदुरिया थाने में …