सिंदुरिया(महराजगंज):- सिंदुरिया थाना परिसर में नवनिर्मित शहीद पं. रामप्रसाद विस्मिल आरक्षी बैरक का लोकार्पण पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने किया। पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने कहा कि सिन्दुरिया थाना बनने के बाद यहाँ पर पुलिस कर्मियों के रहने की व्यवस्था नहीं थी जिससे क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था होने पर वहाँ समय से थाने की पुलिस पहुँचकर शान्ति व्यस्था नहीं बना पाती थी।लेकिन इनके रहने के लिए बैरक बन जाने से यहाँ के पुलिस कर्मियों को रहने के लिए उचित व्यस्था हो जाने से क्षेत्र में होने वाली घटनाओं की जानकारी मिलने पर वहाँ पर पहुँचकर शांति व्यस्था बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार पुलिस कर्मियों को रहने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध करा रही है। उन्होंने पुलिस कर्मियों को रख-रखाव के बारे में बताया। साथ ही कहा इसे अपनी संपति समझकर अच्छी तरह रख-रखाव करें। इस दौरान सीओ सदर अजय कुमार चौहान, सिन्दुरिया थाना प्रभारी अजित कुमार,एसआई ओमप्रकाश गुप्ता,अवधेश यादव,ऋतुराज सुमन यादव,मनोज कुमार यादव,अरुण कुमार सिंह,राजेन्द्र यादव, वीरेंद्र यादव,आदित्य कुमार, दीपकुमार मौर्य, सूरज मौर्य,दुर्गेश गिरी, विरेन्द्र प्रसाद सिंह, प्रिंस कुमार उपाध्याय, अजीत यादव, पवन गिरी, संतोष यादव, विरेन्द्र प्रसाद सिंह, प्रिंस कुमार उपाध्याय, अजीत यादव, पवन गिरी सहित स्थानीय नगर के रामसुभग, रामसुन्दर, रामप्रताप, संतोष, कपिल वर्मा, सुधीर, सुधाकर,सहाबुद्दीन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
उप संपादक – रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News