सरकार की मनसा को पलीता लगाता ग्राम पंचायत अधिकारी जयहिंद गौतम

निचलौल(महराजगंज)विकास खंड निचलौल क्षेत्र के ग्राम सभा रौतार निवासी अरुण कुमार भारती ने खण्ड विकास अधिकारी निचलौल को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया है कि सरकार की मनसा है कि हर गांव में महिला स्वयं सहायता समूहों का गठन करके महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए स्वरोजगार मुहैया कराया जायेगा। इसी क्रम में ग्राम रौतार में भी बी एम एम द्वारा समूहों का गठन किया जा रहा है। वर्तमान में इस गांव में दो महिला स्वयं सहायता समूहों का गठन पूरा हो गया है।ये दोनों समूह ही वर्तमान समय में सक्रिय हैं। पहले समूह को बाल विकास पोषाहार वितरण कार्यक्रम से जोड़ा गया है। दूसरे नम्बर के समूह के लोगों ने जब नियमानुसार अपने समूह को स्वच्छता अभियान में जोड़ने के लिए ग्राम पंचायत अधिकारी जयहिंद गौतम से निवेदन किया तो ग्राम पंचायत अधिकारी ने कहा कि मैं प्रधान जो कहेंगे वही करूंगा वह जो अपने लोगों का समुह बनवा रहे हैं उसी को लाभ मिलेगा। आपके समुह को कोई लाभ नहीं मिलेगा। तुमको जो करना है कर लो।जब एक समाजसेवी ने फोन पर इस मामले पर उक्त सेक्रेटरी से जानकारी लेनी चाही तो धमकी भरे अंदाज में कहा कि तुम्हारे जैसा नेता बहुत देखा हूं मुझे प्रधान जी जो कहेंगे मैं वही करूंगा। ऐसे में ऐसा प्रतीत होता है कि उक्त सेक्रेटरी राजनीति से प्रेरित है।इस तरह से सरकार के अपेक्षा के अनुरूप महिला सशक्तिकरण अभियान को पलीता लगता दिखाई दे रहा है।

तहसील प्रभारी निचलौल-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

निजी अस्पतालों की ओर धकेली जा रहीं गर्भवती महिलाएँ

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निचलौल में गर्भवती महिलाओं को सरकारी अस्पताल में …