एनएम सेंटर बदहाल किराये के मकान में स्वास्थ्य सेवाएं संचालित

निचलौल(महराजगंज)प्रत्येकगांवों में स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन जिम्मेदारों की उदासीनता स्वास्थ्य सेवाओं पर भारी पड़ रही है जिससे लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरदी मे एन एम सेन्टर का निर्माण तो 2013-14 मे कराया गया।, लेकिन किसी भी एनएम को सौंपा नहीं गया और ना ही इस सेन्टर पर कोई एनएम बैठती हैं। जबकि एन एम सेन्टर को बना सात वर्ष से ज्यादा का समय बीत चुका है। वही बगल मे एक दूसरा एन एम सेंटर का निर्माण करवाया जा रहा है।जिसका दीवार तो खड़ा लेकिन छत नही लगा है।अब प्रश्न यह उठता है कि एक एन एम सेंटर बना हुआ है जो किसी एन एम को आज तक नहीं सौपा गया तो दूसरा किस लिये बन रहा है।वही ग्राम सभा निवासी बेचू कसौधन, प्रभाकर, अनिल का कहना है की जब से सेंटर का निर्माण हुआ है तब से आज तक कोई एन एम यहाँ नही बैठती हैं। केवल एन एम सेंटर का निर्माण करा कर केवल धन उगाही किया गया है। आज उस सेंटर की हालत दयनीय हो गयी है। अब उस सेंटर मे हरदी के ही एक निवासी अपना जीवन यापन कर रहा है। इस सम्बन्ध मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदौर अधीक्षक बिपिन शुक्ला से इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हरदी एन एम सेंटर बना लेकिन अभी तक हमारे विभाग को सौपा नहीं गया।वही आज भी हरदी एन एम सेंटर किराये के मकान मे चल रहा है।

निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

चौकी के सामने से हो रहा चावल की तस्करी प्रशासन पस्त 

🔊 Listen to this   निचलौल(महराजगंज)भारत नेपाल सीमा पर दिन के के उजाले में तस्करी …