इटावा(ब्यूरो)कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत जन शिक्षण संस्थान ने आज जनपद इटावा के बसरेहर विकासखंड के लोहिया बहादुरपुर ग्राम में जल प्रबंधन कार्यशाला का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्यअतिथि वन्यजीव विशेषज्ञ सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी व संस्थान के निदेशक हरि नारायण बाजपेयी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी ने अपने उध्बोधन में विभिन्न प्रशिक्षार्थियों को जल प्रबंधन व साथ जीव जंतुओं की जल में भूमिका पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि प्रकृति में प्रत्येक प्राणी को अपना अस्तित्व बनाए रखने के लिए जल की आवश्यकता होती है। जीव जन्तु तथा पेड़-पौधे सभी का जीवन जल की उपलब्धता पर ही निर्भर है। जल के बिना जीवन की कल्पना भी असंभव है। मानव के अविरल विकास में इसकी आवश्यकता निरंतर बनी ही रहती है। अतः यह कहना उचित होगा कि, जल ही जीवन है। चूंकि, हमारे देश मे जल का मुख्य स्रोत मानसून के द्वारा होने वाली वर्षा है। भारत वर्ष में वर्षा वर्ष के कुछ महीनों में ही होती है, इस कारण वर्षा के रूप में प्राप्त होने वाले जल के सदुपयोग की दृष्टि से समय से इसका संरक्षण भी अति आवश्यक है। जो प्रकृति में जल प्रबंधन प्रकृति और मौजूदा जैव विविधता के चक्र को बनाए रखने में मदद करता है। उन्होंने सर्प पहचान ,सर्प दंश से बचाव व प्रकृति में सर्पो की महत्वपूर्ण भूमिका विषय पर भी लोगो को जागरूक किया।
इसी क्रम में संस्थान के निदेशक हरि नारायण बाजपेयी ने कहा कि, बेहतर जल प्रबंधन देश में कृषि की बेहतरी के लिये कुशल सिंचाई पद्धतियों को विकसित करने में भी मदद करता है। देश मे जल संसाधन सीमित हैं और हमें उन्हें अगली पीढ़ी के लिये भी बचा कर रखना है तथा यह सब उचित जल प्रबंधन के अभाव में कभी संभव नहीं हो सकता। जल, मानव अस्तित्व को बनाए रखने के लिये एक प्रमुख प्राकृतिक संसाधन भी है। यह ग्रामीण व शहरी दौनो समुदायों के बेहतर स्वास्थ्य में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कार्यशाला में चंद्रसेन सिंह, रवीन्द्र चौहान, स्नेह कुमार, चंदन पोरवाल, संदीप, राम नारायण, इंदू, कमल किशोर के साथ लगभग 90 प्रशिक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया।अंत मे संस्थान के निदेशक हरि नारायण बाजपेयी ने सभी का आभार प्रकट कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।
जिला प्रभारी इटाव-विवेक कुमार की रिपोर्ट
Check Also
मनरेगा में पानी से भरी पोखरी का खुदाई कार्य दिखाया गया
🔊 Listen to this महराजगंज:- विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के कई ग्राम पंचायतों में पोखरी …