विदेश गये व्यक्ति को मनरेगा मजदूर बना कर उसके खाता मे भेजा गया पैसा

चिउटहां(महराजगंज) विकास खंड सिसवा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मथानिया निवासी सुबास पुत्र रामनरेश ने लिखित शिकायत पत्र देकर जिलाअधिकारी को अवगत कराया है कि जो लोग मनरेगा मजदूरी नही किये हैं उनके खाते में ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा मिलकर पैसा भेजकर निकलवा रहे हैं जॉब कार्ड नं०-189 खदेरू पुत्र रामनारायन लगभग दो वर्ष से साउथ अफ्रीका में कमाने गए हैं। जाब कार्ड धारक के खाते में मु०- 2856 दिनांक 24/06/ 2021 को स्थानांतरित किया गया जो नियम विरुद्ध है और जो लोग काम किए हैं उनके खाते में अभी तक पैसा नहीं आया है जिससे गांव के मनरेगा मजदूर में रोष व्याप्त है। जब मजदूर रोजगार सेवक से मजदूरी के लिए कहते हैं तो रोजगार सेवक द्वारा बताया जाता है। कि ग्राम प्रधान वं सचिव हमसे सिर्फ फाइल पर हस्ताक्षर कराते हैं मजदूरी के लिए प्रधान व सचिव से बात कीजिए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान एवं सचिव के मिलीभगत से कार्य किया गया है।

चिउटहां संवाददाता -अमित यादव की रिपोर्ट

Check Also

चौकी के सामने से हो रहा चावल की तस्करी प्रशासन पस्त 

🔊 Listen to this   निचलौल(महराजगंज)भारत नेपाल सीमा पर दिन के के उजाले में तस्करी …