सिन्दुरिया (महराजगंज) सिन्दुरिया थाने पर एसडीएम निचलौल प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुये उन्होंने कहा कि कोविड नियमो का पालन करते हुये शांतिपूर्ण ढंग से ईद उल अजहा का त्योहार मनाये। सरकार ने त्योहार को लेकर गाइड लाइन के तहत त्योहार मनाने का निर्देश दिया है।वही सीओ सदर अजय सिंह चौहान ने कहा को कोरोना अभी समाप्त नही हुआ है,तीसरी लहर आने वाली है।त्योहार को लेकर घर मे कम से कम लोगो को आमंत्रित करें। खुले में कुर्वानी न करें,घर के अंदर रहकर कुर्वानी का त्योहार मनाये व् सावन मास में कावड़ यात्रा पर भी रोक कोरोना के चलते सरकार ने लगायी है उसका भी पालन करे और कावड़ यात्रा न निकाले। इस अवसर थाना प्रभारी अजीत कुमार,उप निरीक्षक मनोज कुमार यादव , उपनिरीक्षक अरूण कुमार सिंह, उपनिरीक्षक ओम प्रकाश गुप्ता, उपनिरीक्षक ऋतुराज सुमन यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
उप संपादक -रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News