निचलौल(महराजगंज)निचलौल तहसील मे लगा सम्पूर्ण सामाधान दिवस लगभग 21 फरियादों ने लेकर पहुचे फरियादी, गणेश निवासी सेमरहना रनिअहवा टोला के घर पर पहले गाढ़ी जाती थी लेकिन अब मोटरसाइकिल नहीं जा पा रहा है फरीदी का कहना है वही बिपच्छी दुलारे वर्मा ने रास्ता कब्ज़ा कर दिए है सूखा देवी निवासी बेलभरिया रोपनी कराने के सम्बन्ध मे फरियाद लेकर आयी, दुर्गा अग्रहरी का कहना है की बिना काम कराये फर्जी भुगतान कराया गया, शीतल निवासी खेसरारी वरासत करने के सम्बन्ध मे और भी फ़रीदो का निस्तारण करने के लिए सभी आलाधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी डा उज्ज्वल कुमार पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता, मुख्य विकास अधिकरी, डीएफओ मुख्य चिकित्सा अधिकारी, निचलौल उपजिलाधिकारी और भी आलाधिकारी मौजूद रहे।
तहसील प्रभारी निचलौल-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट