नगर पंचायत चौक में पेट्रोल व डीजल की बढ़ी कीमतों को वापस लेने हेतु कांग्रेस ने चलाया हस्ताक्षर अभियान*

चौक(महाराजगंज)उत्तर प्रदेश प्रभारी  प्रियंका गांधी  एवम प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू के आह्वान पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गामा प्रसाद  के नेतृत्व में
कांग्रेसी नेताओं ने गुरूवार को चौक निचलौल मार्ग पर स्थित पेट्रोल पम्पों के सामने पेट्रोल, डीजल रसोई गैस एवम खाद्य सामग्री के दामों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ   पेट्रोल पम्प एवम मुख्य चौराहों पर हस्ताक्षर अभियान चलाकर केन्द्र व प्रदेश सरकार के जनविरोधी नीतियों का विरोध किया गया  इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गोपाल शाही  ने कहा लगातार आवश्यक वस्तुओं के मूल्य वृद्धी के कारण आमजन का रात का नींद हराम है लोग महंगाई को लेकर चिन्तित है वही  दूसरी तरफ महंगाई को लेकर काग्रेस पार्टी प्रियंका जी के निर्देश पर एक महीने से मोदी एवम योगी सरकार के विरोध में प्रदर्शन कर रही है आज उसी कड़ी मे चौक  नगर पंचायत में महंगाई के विरोध मे काग्रेस जनों ने हस्ताक्षर अभियान चलाया है जिसमें सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षर कर केन्द्र व प्रदेश सरकार से तत्काल महंगाई को कम करने की मांग की है   इस दौरान देवेंदु तिवारी , वीरेंद्र पांडेय , रामनरेश भारती , हरिकेश पटेल , हरिद्वार , शरीफ खान , दशरथ , बिहारी , बबलू , पन्नेलाल , दीपक साहनी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

चौक संवाददाता-रईश आलम की रिपोर्ट

Check Also

निजी अस्पतालों की ओर धकेली जा रहीं गर्भवती महिलाएँ

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निचलौल में गर्भवती महिलाओं को सरकारी अस्पताल में …