निचलौल(महराजगंज)एसडीएम निचलौल प्रमोद कुमार एवं एसएसबी झूलनीपुर की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर निचलौल थाना क्षेत्र के करमहिया गांव में पतौना टोला पर एक मकान में छिपाकर रखी गई नेपाल से तस्करी कर लाई गई अवैध मटर की 108 बोरियां बरामद की है तथा तस्करी में संलिप्त एक तस्कर के ऊपर विधिक कार्यवाही की गई।
निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट