*नन्हें बच्चे और हरे भरे वृक्ष ही भारत का भविष्य भी है- अतुल भार्गव*(अध्यक्ष लायंस क्लब, इटावा)
*इटावा सफारी पार्क में इस माह कई सैकड़ा वृक्ष रोपे जाएंगे- विनीत सक्सेना (क्षेत्रीय वन अधिकारी)*
*नन्हें वृक्षमित्र रुद्राक्ष त्रिपाठी ने भी सफारी पार्क में पौधा रोपा*
इटावा(ब्यूरो)लायंस क्लब इटावा द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का प्रथम चरण आज बुधवार दिनांक 07 जुलाई 2021 प्रातः 9 बजे लायन सफारी के क्षेत्रीय वन अधिकारी विनीत सक्सेना एवं उनके स्टाफ के अन्य सहयोगियों के विशेष सहयोग से आयोजित किया गया। कार्यक्रम मे प्रदेश सरकार के वृक्षारोपण सप्ताह के अंतर्गत फल एवं छायादार प्रजातियों के लगभग 80 पौधे रोपित किये गए।
कार्यक्रम के क्रम में अपने उद्बोधन में लायंस क्लब इटावा के अध्यक्ष लायन अतुल भार्गव ने कहा कि, वृक्षारोपण के साथ साथ हमे सभी पौधों के सुनिश्चित संरक्षण के लिए भी प्रयास करने पर जोर देना होगा ।
उक्त कार्यक्रम मे मंडलाध्यक्ष प्रतिनिधि एम जे एफ लायन सुरेश अरोरा, एम जे एफ लायन अनूप अग्रवाल, लायन डॉ एस सी गुप्ता, लायन आशीष वर्मा ,लायन ज्ञान अग्रवाल, लायन परिधि वर्मा, आदि ने विशेष सहयोग किया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में सफारी पार्क के स्टाफ में शशांक पटेल,
ओम प्रकाश, जवाहर लाल, शशिकांत, शरद यादव, चन्द्र शेखर, सोहन सिंह, प्रदीप कुमार, जितेन्द्र कुमार, प्रवीण कुमार, सुरेन्द्र कुमार, मनंजय यादव, अशोक शाक्य सहित
पर्यावरणविद एवं वन्यजीव विशेषज्ञ डॉ आशीष त्रिपाठी व नन्हे वृक्षमित्र रुद्राक्ष त्रिपाठी ने भी वृक्षारोपण किया । कार्यक्रम के अंत मे सचिव लायन मुनीष बंसल एवं कार्यक्रम संयोजक लायन के पी वर्मा के सभी को सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
जिला प्रभारी इटावा-विवेक दुबे की रिपोर्ट