नौतनवा(महाराजगंज):-ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा भरवलिया में एसएसबी व पुलिस की संयुक्त गस्त के दौरान 2 पिकअप पर 120 बकरे लदी हुई बरामद हुआ। आपको बताते चलें कि एसएसबी व पुलिस की संयुक्त गश्त के के दौरान 2 पिकअप जाता हुआ दिखाई दिया जिस को रोका गया पिकअप के तलाशी लेने के दौरान दोनों पिकअप पर करीब 120 बकरे उनके मुंह को बांधकर निर्दयता व कूरता पूर्वक लादकर कहीं ले जाने के फिराक में थे। लेकिन पकड़ लिया गया। पिकअप संख्या UP 42 AT 1080व UP 40T 9064 और 120 बकरे लगभग बरामद हुआ। जिसके संबंध में स्थानीय थाना पर मुकदमा संख्या 72/ 2021 धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 वितरित के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। कोतवाली पुलिस नेअभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ किया तो क्रमशह: उसेनीलाल यादव पुत्र राम सरोज यादव, निवासी- रामनगर पोस्ट- चिहोरा, थाना -देवघट कोतवाली जिला- बहराइच उत्तर प्रदेश उम्र 40 वर्ष,शकील अहमद पुत्र मोहम्मद यूनिस, निवासी- बेलीपुर पोस्ट- रोनाई थाना रोनाई जिला- अयोध्या उत्तर प्रदेश, मोहम्मद वसीम पुत्र गुल मोहम्मद, निवासी-शालीपुर, थाना रोनाई, जिला अयोध्या उत्तर प्रदेश उम्र 28 वर्ष, मुरसलीम पुत्र मियां मूलर, निवासी -जीवपुर, पोस्ट भरतकुंड, थाना-मसोदा कोतवाली, जिला फैजाबाद उत्तर प्रदेश उम्र 18 वर्ष बताया। इस संबंध में ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी रामसहाय चौहान का कहना है कि संयुक्त गस्त के दौरान 2 पिकअप पर 120 बकरे बुरी तरह से उनके मुंह को बांध नेपाल ले जाने के फिराक में थे। जिसे बरामद किया गया और मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई किया जा रहा है।
नौतनवा ब्लाक प्रभारी – छेदी रौनियर की रिपोर्ट