नाली जाम से घरों और दुकानों में घुसा पानी ग्रामीणों की की बढ़ी परेशानी

क्राशर:-पानी की निकासी ना होने से दुकानों व घरों में घुस रहा है पानी

नौतनवा(महराजगंज)निचलौल ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत ठूठीबारी ग्राम सभा के नौतनवा रोड पर व कस्बे में व रास्तों में जलजमाव से लोगों की बड़ रहा परेशानी। जिससे घरों दुकानों में नाली का गंदा पानी चला जा रहा है । ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा। जिससे वहां रहने वाले लोगों को संक्रमण का खतरा बना रहता है। एक तरफ जहां करोना का डर सता रहा है। दूसरी तरफ संक्रमण का खतरा बना हुआ है। आपको बताते चलें कि नौतनवा रोड पर नाली निर्माण हुआ है लेकिन पानी का कहीं निकासी ना होने के कारण वहां घरों दुकानों में घुस जा रहा है नाली का गंदा पानी जिससे दुकानदारों व ग्रामीणों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।वहीं पानी पाइप लाइन निर्माण से जगह-जगह गड्ढे हो जाने के कारण सड़कों और गलियों में पानी इकट्ठा होने से तरह-तरह के रोग उत्पन्न होने की आशंका बनी रहती है । नालियां भी पूरी तरह से पानी से भर जाती है और गंदा पानी लोगों को घरों में घुस जाता है जिससे डेंगू मलेरिया जैसे खतरनाक बीमारी होने की आशंका बनी रहती है। इस दौरान पवन वर्मा, पंकज वर्मा, छेदीलाल रौनियार, परमेश्वर रौनियार, बबलू रौनियार, धर्मेंद्र जायसवाल पूर्व बीडीसी, गुड्डू रौनियार, आशीष विश्वकर्मा, गोपाल, आदि स्थानीय ग्रामीणों ने जल निकासी व नाली जाम की समस्या से निजात दिलाने की मांग किया है।

नौतनवा ब्लॉक प्रभारी-छेदी रौनियार की रिपोर्ट

Check Also

आरबीएस के टीम के सदस्य कर रहे ओपीडी

🔊 Listen to this महराजगंज:-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में आरबीएसके टीम द्वारा विद्यालय व आंगनबाड़ी …