महराजगंज (ब्यूरों)जनपद के अंतर्गत आने वाली ब्लॉक घुघली व परतावल में, मनरेगा में बिना कार्य किए फर्जी तरीके से आईडी बना कर 2500000 (पच्चीस लाख रुपए )का भुगतान करा लिया गया। परतावल खण्ड विकास अधिकारी के द्वारा कोतवाली थाने में फर्जी भुगतान को लेकर मुकदमा पंजीकृत कराया गया, जिसकी जांच कर रही थाना कोतवाली व क्राइम ब्रांच की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया ।
जिसमें एपीओ विनय मौर्या तथा दूसरा कम्प्यूटर ऑपरेटर शिव राम गुप्ता सामिल है। इन दोनों के द्वारा बिना कार्य कराए हुए फर्जी आईडी बनाकर 2500000 रुपए का भुगतान करा लिया गया। दोनों गिरफ्तार हुए आरोपितों से पूछताछ अभी जारी है। इसमें अन्य लोग भी शामिल होने की आशंका जताई जा रही है, जिसमें कुछ वन विभाग के लोग भी सामिल हैं। गिरफ्तार हुए आरोपियों के पास से एक मोबाइल, एक लैपटॉप, आधार कार्ड, चेक बुक तथा विनय मौर्या के खाते में पाए गए 2000000( बीस लाख रुपए) को जप्त कर लिया गया है , आगे प्रशासन पूछताछ कर रही।
जिला प्रभारी महराजगंज-सत्येन्द्र प्रताप यादव की रिपोर्ट