पनियरा(महराजगंज):-विकास खंड धानी ब्लॉक के ग्रामप्रधान संघ का चुनाव धानी में स्थित जे एस एम मैरेज हाल में सम्पन्न हुआ। वही अर्चना सिंह पत्नी राहुल सिंह को अध्यक्ष, विद्या देवी को कोषाध्यक्ष, सुनीता को मन्त्री,मनोज सिंह को संरक्षक व सावित्री को उपाध्यक्ष चुना गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त मैरेज हाल में आयोजित बैठक में फरेन्दा विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने नवनिर्वाचित सभी ग्रामप्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का सम्मान करते हुए कहा कि हम सब जनप्रतिनिधि है हम विधानसभा के तो आप गाँव के हमारा आपका कर्तव्य ही कि जनता के हित में काम करे। जहाँ भी जरूरत होगी हम आपके लिए साथ खड़े है।
पनियरा से सवांददाता- योगेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News