दिव्यांग ने कोटेदार पर लगया मारने पिटने का आरोप

निचलौल(महराजगंज):- विकास खंड निचलौल क्षेत्र ग्रामसभा बढ़या के दिव्यांग जैनाथ शर्मा ने स्थानीय कोटेदार पर आरोप लगाया है हम कोटेदार के वहा राशन लेने गये थे जिससे तौल मे कमी और राशन यूनिट से भी काम देते थे इस बार कोटेदार से पूछ ताछ कर रहे तभी कोटेदार रमेश ने भद्दी भद्दी गाली गलौज देने लगा जिससे हम बोले की मेरा राशन है आप हमें काम क्यों दोगे तभी गाली द देते मारने को चल दिए और लाठी से मारकर बुरा हाल कर दिया कोटेदार दबगई से गांव वालों को गाली देता है और राशन भी काम कर के हमेशा देता है कोई उसके खिलाफ बोलने को तैयार नहीं होता इस लिए कोटेदार का मन और बढ़ गया था पीड़ित ने निचलौल थाना में तहरीर देकर न्याय का मांग किया है।

अब यह देखना है कि क्या उक्त पीड़ित को न्याय मिलता है या फिर दबंग कोटेदार की मनमानी ऐसे ही जारी रहेगा ऐसे सरकारी कर्मचारी ही सरकार को बदनाम कर रही है ऐसे कर्मचारी पर क्या कार्यवाही होंगी या आलाधिकारी के मिली भगत से कोई कार्यवाही नहीं होगा।

निचलौल से सवांददाता – विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

अनुसूचित जाति की महिला की जमीन धोखाधड़ी से बेची फर्जी दस्तावेज से बैनामा, जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप

🔊 Listen to this महाराजगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र चौक बाजार निवासी सूरज कुमार सिंह (बहेलिया) …