0चिउटहाँ(महराजगंज)विकास खंड सिसवा क्षेत्र ग्राम सभा मथनियाँ के प्राथमिक विद्यालय पर कोविड19का का कैम्प लगाकर ग्रामीणों को वैक्सीन लगाया गया है।
मुंडेरा खुर्द के पंचायत भवन पे कोविड -19का कैम्प लगाकर. सब से पहले ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुंडेरा खुर्द श्री रामसूरत पटेल कोरोना कोविड 19का पहला वैक्सीन लगवाकर ग्राम वासियों को प्रेरित किए.और साथ मे बौलिया के प्रधान नागेंद्र पटेल ने भी कोरोना कोविड 19का पहला वैक्सीन लगवाकर किया ग्राम सभा बौलिया बाबू के ग्राम वासियों को प्रेरित किए….
कोविड-19 से बचाव के लिए जिले में वृहद स्तर कैंप लगा लोगों को टीका लगाया जा रहा है। इसी क्रम में ग्राम सभा मुंडेरा खुर्द में लगे कोरोना वैक्सीनेशन एवं कोरोना जाँच कैंप में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामसूरत पटेल ने पहुंच वैक्सीन लगवाई एवं लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाने को प्रेरित किया।
कहा कि अब भी काफी ग्रामीण वैक्सीन लेने से बच रहे हैं। ऐसे लोगों को जागरूक करने में हर एक ग्रामसभा सक्रिय भूमिका निभाए ताकि गांवों में शत प्रतिशत लोगों को कोविड 19 वैक्सीनेशन लगाया जा सके। और कम उम्र के लोगो को कोरोना की जांच की गई!
कोरोना को हराना है नया भारत बनाना है।
चिऊटहाँ से संवाददाता -अमित यादव की रिपोर्ट