सब्र  का बांध टूटा,  ग्रामीणों ने चन्दा लगा कर रहे बाँध का निर्माण*

चौक(महराजगंज)विकास खण्ड सदर क्षेत्र के ग्राम सभा अराजी जगपुर गांव के उत्तर रोहिन नदी पर विगत वर्षों पूर्व हुए बन्धे के कटान को गांव के लोगो ने कई बार शासन प्रशासन से लिखित रूप से गुहार लगा चुके खबर प्रकाशित होने के बाद जिले के जिम्मेदार अधिकारी हरकत में आकर तत्काल मौके का कई बार जायजा लिया ग्रामीणों को सिर्फ आश्वासन देते रहे  लेकिन समय रहते अधिकारियों द्वारा बन्धे की मरम्मत नही कराया गया आज ग्राम प्रधान की अगुआई में ग्रामीणों ने आपस मे चन्दा लगाकर हाथ मे कुदाल व टोकरी लेकर स्वयं बन्धे पर हुए कटान को बांधने लगे इसे लेकर जिले पर बैठे ज़िम्मेदार अधिकारियों के प्रति ग्रामीणों में रोष ब्याप्त है
मिली जानकारी के अनुसार  विकास खण्ड सदर क्षेत्र के ग्राम सभा अराजी जगपुर गांव के उत्तर रोहिन नदी के बन्धे पर पिछले वर्षों हुए बरसात से जगह जगह कटान हो गया है जिसे लेकर ग्रामीणों ने जिले पर बैठे  अधिकारियों, सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधियों से कई बार लिखित व मौखिक रूप से शिकायत किया लेकिन जिम्मेदार अधिकारियो के कानों पर जूं नही रेंग रहा है  ग्रामीणों ने जब इसकी सूचना एस एन बी को दी तो 2 जून को “बाढ़ आएगी तो दर्जनों गांव में मचेगी तबाही”   नामक  शीर्षक से खबर प्रकाशित हुई जिसे गम्भीरता से लेते हुए अधिकारियो ने मौके पर पहुच कर अति शीघ्र कार्य को पूरा कराने का जनता को अश्वाशन  दिया अभी तक काम शुरू न होने पर जनता को जिले पर बैठे जिम्मेदारों पर से भरोसा हट गया और  हुए कटान को बांधने के लिए ग्राम प्रधान की अगुआई में ग्रामीणों ने चन्दा एकत्र कर  स्वयं हाथ मे कुदाल व टोकरी उठा लिया और बन्धे का कार्य शुरू कर दिया इसे लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाए चल रही है।

चौक से संवाददाता -रईश आलम की रिपोर्ट

Check Also

सादगी व शांति के माहौल में मनाएं दीपावली! डीएम

🔊 Listen to this महराजगंज:-दीपावली एवं छठ पर्व को लेकर शनिवार को निचलौल थाना परिषद …