*धारा 498 ए 323 ओर 3/4 दहेज प्रथा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज*

*कोंच(जालौन)* कोंच कोतवाली में तजरीर देती हुई श्री मति नेहा पत्नी अशोक सिंह ने बताया कि मेरे ससुरालीजन मेरे साथ दहेज को लेकर आये दिन मारपीट करते हैं और दस लाख रुपये लेन की मांग करते हैं और मुझे शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न करते हैं जिस पर मेटे पति अशोक सिंह पुत्र सुरेन्द सिंह ओर उनके परिजन निवासी आसिल सुकिल पुरवा जिला बाँदा है कोतवाली पुलिस ने नेहा की तहरीर पर मुकदमा धारा 498 ए 323 ओर 3/4 दहेज प्रथा अधिनियम के दर्ज हो गया है।

Check Also

खबर का हुआ असर तत्काल हटाया गया तिरंगा झंडा 

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज) विकास खंड मिठौरा परिसर में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर …