Breaking News

*नवनिर्वाचित ग्रामीण पत्रकार एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष का नगर आगमन*

*पत्रकारो ने किया जोरदार स्वागत सम्मान*

*पत्रकारो के हितो को ध्यान मे रखकर कार्य करेंगे-जिलाध्यक्ष*

*पत्रकारो का उत्पीड़न और शोषण किसी कीमत पर बर्दास्त नही-शालिग्राम पांडेय*

*कोंच(जालौन)* शुक्रवार को गल्लामंडी स्थित गेट नम्बर दो के सामने पत्रकार जितेन्द्र कुशवाहा के मीडिया कार्यालय पर नवनिर्वाचित ग्रामीण पत्रकार एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष शालिग्राम पांडेय के नगर आगमन को लेकर कोंच के पत्रकारो ने उनका जोरदार स्वागत कर सम्मान किया इस बेठक मे मुख्यातिथि के रूप में जिलाध्यक्ष शालिग्राम पांडेय ने कहा कि आज पत्रकारो पर आफत आ गई है और पुलिस प्रशासन बराबर पत्रकारो का उत्पीड़न शोषण कर मुकदमे दर्ज करवा रही है लेकिन पत्रकार ऐसे उत्पीड़न से कतई डरने बाले नही है पत्रकारो के हितों की रक्षा के लिये वह काम कर रहे है उन्होंने कहा कि पत्रकारों का उत्पीड़न किसी कीमत पर बर्दास्त नही करेंगे और जो सही होगा वही लिखा जायेगा स्वाभिमान सम्मान से समझौता नही किया जायेगा उन्होंने आश्वस्त किया कि किसी भी क्षेत्र के पत्रकार को समस्या हो तो वह जरूर रखे इसमे संकोच न करें उरई के पत्रकार नसीम सिद्दीक़ी ने कहा पत्रकार किसी का गुलाम नही है लेकिन खबर से किसी भी प्रकार से कोई समझौता नही किया जायेगा पत्रकार कलम से सबक सिखाये इस अवसर पर पत्रकार सन्तोष सोनी सन्दीप अग्रवाल लाल सिंह यादव जितेंद कुशवाहा सन्तोष निरजंन सदद्दाम हुसैन पवन राठौर जीशान राइन जिमी तिवारी जान मुहम्मद मयंक अग्रवाल सुन्दम सोनी इमरान खलीफा चन्दपाल सिंह बलराम सोनी सहित कई पत्रकार उपस्थित रहे।

जिला संवाददाता पवन कुमार राठौर।

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …