सिंदुरिया (महराजगंज):- विकास खण्ड मिठौरा क्षेत्र के सिंदुरिया चौराहे पर सिंदुरिया-झंझनपुर मार्ग बीते कई वर्षों से गड्ढे में तब्दील है।जिसे लेकर स्थनीय लोगों ने मनोज गुप्त,सोनू गुप्त,मुनेशर ,राम बचन, शैलेश शर्मा, पतरु, जंत्री प्रसाद व अन्य लोगों ने विरोध करते हुए सड़क बनाने की मांग की।लोगों का कहना है कि हल्की सी बारिश होने से सड़क का पता ही नहीं चलता है कि सड़क कहाँ पर है इस सड़क पर जल ही दिखाई देने लगता है । जिससे इस मार्ग से आने जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।इस मार्ग पर दो बैंक एक भारतीय स्टेट बैंक और दूसरा पूर्वांचल ग्रामीण बैंक स्थित है जहाँ पर इस जल जमाव वाली सड़क से प्रतिदिन हजारों लोग और जन प्रतिनिधि भी बैंक से लेन देन करने के लिए आते और जाते हैं और प्रतिदिन कई लोग इन गड्डो में गिरकर घायल भी होते हैं।लेकिन किसी ने इस सड़क पर ध्यान नहीं दिया।ऐसा नहीं है कि इस बदहाली की कहानी किसी अधिकारी या जनप्रतिनिधि से छुपी है। जानते सब हैं, लेकिन समस्या के समाधान में कोई रुचि नहीं लेते।
ऐसे में सरकार के गड्ढामुक्त सड़क के दावे धरातल पर दिखाई नहीं दे रहा है। जन प्रतिनिधियों/ अधिकारियों के चलते आम जनमानस को जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है। बारिश के मौसम में सिंदुरिया-झंझनपुर मार्ग की सड़क पर बरसात का पानी जम जाने से यातायात व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित हो गया। लोगो ने बताया कि हर तरफ जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। वही स्थानीय व्यपारियों का कहना है कि जलजमाव से सिंदुरिया बाजार में खरीदारी के लिए आने वाले ग्रहको को भी बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।एक ही दिन की बारिश से ये सड़क अपनी हालत खुद बया कर रही है कि दूर से ही देखने पर पता चल रहा है कि मानो सड़क नहीं कोई तालाब है।जल और कीचड़ से सनी इस सड़क पर लोग गिरकर चोटिल हो जाते हैं और बार बार बोलोरों, टैक्टर ट्राली, मोटरसाइकिल,व अन्य गाड़ियों की छोटी छोटी दुर्घटनाएं होती रहती है लेकिन अधिकारी व जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं देते। शायद किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार है।
उप संपादक- रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News