कोंच(जालौन)* शुक्रवार को जिले की सी एम ओ डॉ ऊषा सिंह ने कोंच स्थित सामूदायिक स्वास्थ्य केंद का औचक निरीक्षण किया सबसे पहले सी एम ओ ड़ा उषा सिंह ने इमरजेंसी वार्ड लेबर रूम अन्य वार्ड देखे और कहा कि इस कोरोना काल मे चिकि त्सालय की साफ सफाई नियमित रूप से की जाये कोरोना को लेकर टेस्टिंग में तेजी लाये ओर कोरोना टीकाकरण का कार्य तेजी के साथ कर वाये टीकाकरण में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नही होनी चाहिए इस दौरान प्रभारी ड़ा आर के शुक्ला फार्मा सिस्ट वृजेन्द स्वरूप सिंह निरजंन अवधेश झा सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।
जिला प्रभारी जालौन -पवन कुमार राठौर की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News