*यूपी में दिखेगा ‘ताऊते’ तूफान का असर, 18 से 20 मई तक होंगी झमाझम बारिश*

लखनऊ। ताऊते तूफान का असर यूपी के बेस्ट की जिलों पर भी पड़ने वाला है। पश्चिमी विक्षोभ और आसमान में बादलों के कारण आगामी 18, 19 और 20 मई को बारिश होने की संभावना वक्त की गई हैं। मौसम वैज्ञानिक डॉ0. एन सुभाष ने बताया कि आगामी 19 मई को 60-70 मिमी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर 20 मई को भी बारिश हो सकती है।

Check Also

अनुसूचित जाति की महिला की जमीन धोखाधड़ी से बेची फर्जी दस्तावेज से बैनामा, जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप

🔊 Listen to this महाराजगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र चौक बाजार निवासी सूरज कुमार सिंह (बहेलिया) …