डीएम ने लोगों से किया अपील अनावश्यक रूप से बाहर न निकले।

सिंदुरिया, महाराजगंज। आज को दोपहर करीब 1:30 बजे जिलाधिकारी डॉ0 उज्ज्वल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने सिंदुरिया चौराहे का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने निचलौल मार्ग,शिकारपुर मार्ग, महराजगंज मार्ग और बैंक रोड का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान डीएम ने बेवजह घूम रहे लोगो को फटकार लगायी और लोगों से अपील भी किया कि बिना काम के आप लोग बाहर न निकले और मास्क का प्रयोग करें इसके साथ ही सोशलडिस्टेंसिंग का पालन करें। इस दौरान डीएम एवं एसपी ने सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखा।भ्रमण के दौरान सिंदुरिया थाना अध्यक्ष जयशंकर मिश्रा एवं थाने के समस्त पुलिस स्टॉफ मौजूद रहें।
ब्लॉक प्रभारी मिठौरा-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News