
जिला मुख्यालय से पच्चीस किलोमीटर उत्तर में स्थित मिठौरा विकासखण्ड के दो ग्रामस भाओं के जनता जनार्दन नें त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में गंगा जमुनी की जोरदार मिशाल पेश किया है जो गांव एवम क्षेत्र के लिए एक सामाजिक सद्भावना को साफ साफ आईना दिखा रहा है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्रामसभा परसौनी में अस्सी प्रतिशत आबादी मुस्लिम वोटरों की है लेकिन इस गांव के लोगों नें अपना मुखिया एक हिंदू एवम शिक्षित व्यक्ति को चुना गांव के जनता जनार्दन नें समाज को यह बता दिया कि जाति पांति का कोई मतलब नहीं होता अपनी विचार एवम विकास महत्वपूर्ण मुद्दा है।
इसी तरह पड़ोसी गांव टीकर में पैसठ प्रतिशत आबादी हिन्दू वोटरों की है लेकिन इस गांव के जनता जनार्दन नें एक मुस्लिम महिला को कालीमुन निशा को अपना प्रतिनिधि बनाकर समाज को आईना दिखानें का काम किया है।
इस क्रम में टिकर से सुरेंद्र मणि त्रिपाठी, जाकिर अली,महिम्न त्रिपाठी,खुशबुद्दीन सिद्दीकी, सिकंदर,समीउल्लाह अंसारी परसौनी से अनिल जोशी, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी,मो,जियाउलहक, लतीफ,मेराजुद्दीन, सिकंदर, सरफ़ुद्दीन, सुरेन्द्र वर्मा,छत्तर, ग्राम वासियों नें जनता के इस फैसले को सराहते हुए बताया हम ग्राम वासियों का यह फैसला निश्चित रूप से देश एवम समाज को नई दिशा प्रदान करेगा।
चौक संवाददाता
रईश आलम की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News