*संदिग्ध हालत में वृद्ध महिला की मौत*

मिठौरा बाजार।

सिंंदुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुजहना बुजुर्ग निवासी कलावती देवी 75 वर्ष मिठौरा निवासी बुधिराम के घर रिश्तेदारी में रविवार को करीब एक बजे बस से आई उसके साथ बुधिराम की लड़की एवं महिला की बहू थी । महिला का तबियत पहले से ही खराब था। बस से चौराहे पर उतर ने केे बाद वह चलने में असमर्थ थी तो उनकी बहू उन्हें रोड किनार बैठकर अपने पिता व भाई को बुलाने चली गयी। की अचानक वृद्ध महिला रोड किनारे ही जमीन पर लेट गई और तड़पने लगी उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थीं। मैके पर उपस्थित स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मिठौरा चौकी, एवं एम्बुलेंस 108 की देनी चाहि पर सम्पर्क नही हुआ जिससे वृद्ध महिला का मौके पर ही मौत हो गई। लगभग दस मिनट बाद एम्बुलेंस 108 से संपर्क हुआ। और तब तक वृद्ध महिला के रिश्तेदार आगये। मौके पर पहुँची एंबुलेंस 108 से महिला को महराजगंज भेज दिया गया।

Check Also

अनुसूचित जाति की महिला की जमीन धोखाधड़ी से बेची फर्जी दस्तावेज से बैनामा, जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप

🔊 Listen to this महाराजगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र चौक बाजार निवासी सूरज कुमार सिंह (बहेलिया) …