*महराजगंज में सीएमओ सहित 88 संक्रमित मिले, एक की मौ*
*रिपोर्टर रतन गुप्ता Fri, 07 May 2021*
एस पी न्यूज(महराजगंज):-*महराजगंज के गुरुवार को सीएमओ डॉ. एके श्रीवास्तव सहित 88 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं एक संक्रमित मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। जांच रिपोर्ट में कोरोना वायरस की पुष्टि होने पर सीएमओ होम आइसोलेट हो गए। सीएमओ वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं।*
*सीएमओ कोविड हास्पिटल में भर्ती संक्रमितों की इलाज व्यवस्था और कोरोना टीकाकरण सत्रों का जायजा लेने के लिए हर दिन निरीक्षण में जुटे थे। यहां तक कि जिला महिला कोविड हास्पिटल में भर्ती संक्रमितों का स्वास्थ्य हाल जानने के लिए उनके बेड तक पहुंच जाते थे। संक्रमितों के संपर्क के रहने के कारण कई बार रूटीन में कोरोना जांच करा चुके हैं। लेकिन बीते तीन मई को रैपिड एंटीजन किट से जांच कराने के बाद आरटी-पीसीआर जांच के लिए नमूना मेडिकल कालेज भेजा गया। बुधवार की देर रात जांच रिपोर्ट उपलब्ध हो गई। जांच में कोरोना वायरस की पुष्टि होने पर होम आइसोलेट हो गए। सीएमओ को कोरोना संक्रमित होने की सूचना पर स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप मच गया। सीएमओ ने बताया कि उनका स्वास्थ्य सामान्य है। किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है। फोन पर कोविड हास्पिटलों और कोरोना टीकाकरण की जानकारी ले रहे हैं।*
*गुरुवार को 88 संक्रमित मिलने के साथ ही जिले में अब तक 9139 संक्रमित मिल चुके हैं। इलाज के दौरान 107 लोगों की जान जा चुकी है। इस समय जिले में 1205 एक्टिव केस हैं।*
*निचलौल में 12 लोग निकले कोरोना संक्रमित*
*निचलौल सीएचसी पर गुरुवार 112 लोगों की हुई जांच में 12 लोग कोरोना संक्रमित मिले। अधीक्षक डॉ. राजेश द्विवेदी ने बताया कि कोरोना संक्रमित 12 लोग क्षेत्र के आसपास के गॉव के रहने वाले हैं। इन लोगों को होम आइसोलेट की सलाह दी गयी है। टीम में एलटी नरेन्द्र कुमार, अरविन्द, परमेश्वर शाही व उमेश चन्द यादव शामिल रहे।*
नौतनवा से-रत्न गुप्ता की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News