
*रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनौली /नौतनवा*
नौतनवा पुलिस को कई दिनों से मोटर पंप चोरी की सूचनाएं मिल रही थी जिसको लेकर नौतनवां पुलिस सक्रिय थी परिणाम स्वरूप अभियुक्त और माल दोनों बरामद कर लिया गया है गिरफ्तारअभियुक्त की गिरफ्तारी संबंधित मु ०अ ० स० 0098/2021 धारा 41/411 भा० द० वि० थाना नौतनवा अभियुक्त सिराज अहमद पुत्र सफी मोहम्मद उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम बैरवा चंदनपुर थाना नौतनवा जनपद महाराजगंज को दिनांक 26/ 4 /2021 को प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार पाण्डेय उप निरीक्षक गंगाराम यादव हमराही हेड कांस्टेबल शिव प्रकाश शुक्ला कांस्टेबल योगेश्वर पांडे वह पीआरडी रामकुमार वर्मा के द्वारा अभियुक्त सिराज अहमद को समय लगभग 5:40बजे चौतरवा खोरिया मार्ग पर देसी शराब की दुकान के पास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय चालान किया जा रहा है।
Star Public News Online Latest News