*कोरोना के बढ़ते मरीजो को देखते हुये खुले दो क्वाररेटाइन केंद*

*नगर के कमल नेहरू बालिका इंटर कालेज और शेल्टर होम बने केंद*

*कोंच(जालौन)* नगर मे इस समय तेजी के साथ बढ़ रहे कोरोना के मरीजो को गम्भीरता से लेते हुये स्थानीय प्रशासन ने नगर के बीचों बीच स्थित कमला नेहरू बालिका इंटर कालेज को क्वारेटाइन सेंटर बनाया है ताकि बाहर से आने बाले प्रवासी लोगो की कोरोना की जांच के बाद ठहराए जाने की व्यवस्था इस सेंटर पर की है यहां पर लोगो को हवादार कमरे पानी और शौचाल यों की व्यवस्था है वही हाटा स्थित नये शेल्टर होम को भी क्वारेटाइन सेंटर बनाया गया है इस सम्बंध में एसड़ीएम अशोक कुमार वर्मा ने बताया है कि जो लोग प्रवासी है और बाहर से आ रहे है उन लोगो को पहले यहां पर रुकने की व्यवस्था है और इन बाहर से आये लोगो की सूची बनाकर कोरोना की जांच कराई जाएगी और जांच के बाद ही उन्हें घर जाने दिया जाये गा फिलहाल कोंच में तेजी के साथ कोरोना पॉजिटिव की संख्या दिनों दिनों बढ़ जाने से लोगो मे भय बना है और लोग इस कोरोना महा मारी को लेकर सतर्क है।

पवन कुमार राठौर की रिपोर्ट

Check Also

बजाज सीएनजी बाइक फ्रीडम 125 सीसी का उद्घाटन

🔊 Listen to this महराजगंज:-जायसवाल मोटर्स निचलौल शोरूम में वर्ल्ड की पहली सीएनजी बाइक फ्रीडम …