
*कोंच(जालौन)* चैत्र नवरात्रि को लेकर नगर भक्तिमय हो गया नगर के मोहल्ला पटेल नगर मे स्थित माँ विंध्यवासिनी मन्दिर पर भक्तो द्वारा ज्वारों की सुंदर झांकी सजाई गई और भक्ति भाव से पूजन अर्चन और अनुष्ठान किये गये इस दौरान महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन अक्षरी गीत गाये गये इस कार्यक्रम में सुनील वर्मा कुलदीप वर्मा मंजू यादव राममूर्ति तुलसा शीला , बच्ची वर्मा मनोज वर्मा अमित नोरे रोहित मोहित गोविन्ददास शान्तनु यादव ,पवन राठौर पत्रकार ,आदि भक्त गण मौजूद रहे भक्तो द्वारा इस कोरोना महामारी को लेकर माँ से प्रार्थना की गई कि हे माँ इस महामारी को जल्द दूर करे।
पवन कुमार राठौर की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News