• चुनाव को लेकर अचार संहिता का पूर्णता पालन करने के लिए दिया गया निर्देश ।

ठूठीबारी, महराजगंज :- ठूठीबारी कोतवाली परिसर में दिन सोमवार को प्रभारी निरीक्षक दिलीप शुक्ला के अध्यक्षता में चुनाव को लेकर प्रधान प्रत्याशी ,बीडीसी जिला पंचायत सदस्य आदि लोगो के साथ बैठक की गई । जिसमें चुनाव के दौरान आचार संहिता का पूर्णता पालन करने के निर्देश दिए गए और गांव में विवाद ना हो इसके बारे में विचार विमर्श किया गया जिसमे चुनाव को लेकर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी । सभी मतदाता शांति के साथ मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करे । जो चुनाव के दौरान हंगामा करने वालो पर कारवाही की जाएगी । जिसमें कोविड 19 को लेकर मास्क पहनने के लिए जोर दिया । इस दौरान प्रभारी निरीक्षक दिलीप शुक्ला , ने बताया कि चुनाव को लेकर हंगामा करने वालो पर बर्दाश नही की जाएगी । शांति की तरह मतदान केंद्र पे जाकर मतदान करेंगे ।अचार संहिता का पूर्णता पालन करने के लिए निर्देश दिए । प्रभारी निरीक्षक दिलीप शुक्ला, ओम प्रकाश गुप्त , राजेश सिंह ,अजय कुमार, अतुल रौनियार , दुर्गा प्रसाद गुप्त, प्रतीक जोशी , नवरत्न निगम , शिवराम निगम , पुलिस प्रशासन आदि लोग मौजूद रहे ।
संवददाता। महेश रौनियार की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News